Mohammed Shami Stats: वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी का सिलसिला जारी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 41 ओवर में 4 विकेट पर 286 रन बनाए हैं. वहीं, भारत के लिए सभी 4 विकेट मोहम्मद शमी ने झटके हैं. बहरहाल, मोहम्मद शमी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी पहले भारतीय गेंदबाजी बन गए हैं. इसके अलावा मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.


इस वर्ल्ड कप में अब तक 20 विकेट ले चुके हैं मोहम्मद शमी...


वहीं, इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी लगातार घातक गेंदबाजी का नजारा पेश कर रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने अब तक 6 मैचों में 20 विकेट झटके हैं. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन खास बात ये है कि मोहम्मद शमी ने सबसे कम 6 मुकाबले खेले हैं. जबकि टॉप-4 में शामिल सभी गेंदबाजों ने कम से कम 9 मुकाबले खेले हैं.


वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज...


मोहम्मद शमी के बाद वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर जहीर खान हैं. जहीर कान के नाम 44 विकेट दर्ज हैं. वहीं, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 33 वर्ल्ड कप मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद जसप्रीत बुमराह का नंबर है. जसप्रीत बुमराह 19 वनडे वर्ल्ड कप मैचों में 35 खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में क्रमशः अनिल कुंबले, रवीन्द्र जडेजा, कपिल देव, मनोज प्रभाकर और मदन लाल का नाम है. इन गेंदबाजों ने क्रमशः 31, 28, 28, 24 और 22 विकेट अपने नाम किए.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: विराट के 50वें शतक के बाद सेमीफाइनल देखने आए डेविड बेकहम बोले- मैं बिल्कुल सही वक्त पर भारत आया


AUS vs SA Semifinal: ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती; जानें प्लेइंग-11, पिच और वेदर रिपोर्ट समेत फुल डिटेल्स