Mohammed Shami 400 International wickets: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. ओपनिंग पर आए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाज़ा तीसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए. इसमें तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम को ख्वाज़ा के रूप में पहली सफलता दिलाई. इसके बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर को चलता किया. अपने इस विकेट के साथ मोहम्मद शमी ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. 


भारत के लिए 400 इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले बने 9वें गेंदबाज़


शमी ने इस विकेट के साथ अपने इंटरनेशनल करियर में 400 विकेट पूरे कर लिए. वो इंडिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा छूने वाले 9वें गेंदबाज़ बन गए. शमी ने 171 मैचों की 224 पारियों में यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व गेंदबाज़ अनिल कुंबले अव्वल नंबर पर हैं. कुंबले ने अपने इंटरनेशल करियर में कुल 953 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं मौजूदा खिलाड़ियों में आर अश्विन इस मामले में सबसे उपर 674 विकेट के साथ मौजूद हैं. 


भारत के लिए 400 विकटों का आंकड़ा छूने वाले गेंदबाज़


1 अनिल कुंबले- 953 विकेट.
2 हरभजन सिंह- 707 विकेट. 
3 कपिल देव- 687 विकेट.
4 आर अश्विन- 674 विकेट.
5 ज़हीर खान- 597 विकेट.
6 जवागल श्रीनाथ- 551 विकेट.
7 रवींद्र जडेजा- 486 विकेट.
8 ईशांत शर्मा- 434 विकेट.
9 मोहम्मद शमी- 400 विकेट.


भारत ने की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी


शमी के इस विकेट के साथ भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी भी कर ली है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल 9 गेंदबाज़ 400 विकेट का आंकड़ा छू चुके हैं. अब शमी के साथ भारतीय टीम इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के बराबर आ गई है. भारतीय टीम के भी 9 गेंदबाज़ों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा छू लिया है. इसके बाद पाकिस्तान 8 गेंदबाज़ों के साथ तीसरे नंबर पर, साउथ अफ्रीका 7 गेंदबाज़ों के साथ चौथे नंबर पर और इंग्लैंड 6 गेंदबाज़ों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है. 


 


ये भी पढ़ें...


Ravindra Jadeja VIDEO: स्टीव स्मिथ के कट्टर दुश्मन बन गए हैं रवींद्र जडेजा! देखें कैसे ऑस्ट्रेलियाई 'किले' में लगाई सेंध