Watch: मोहम्मद शामी की लाजवाब गेंद पर बोल्ड हुए हैंड्सकॉम्ब, कुछ इस तरह हवा में उड़ता रहा ऑफ स्टम्प
Mohammed Shami: अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद शामी ने दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बोल्ड किया. यहां पीटर हैंड्सकॉम्ब का विकेट तो देखने लायक था.
![Watch: मोहम्मद शामी की लाजवाब गेंद पर बोल्ड हुए हैंड्सकॉम्ब, कुछ इस तरह हवा में उड़ता रहा ऑफ स्टम्प Mohammed Shami Bowled Peter Handscomb and Marnus Labuschagne watch video IND vs AUS 4th Test Ahmedabad Test Watch: मोहम्मद शामी की लाजवाब गेंद पर बोल्ड हुए हैंड्सकॉम्ब, कुछ इस तरह हवा में उड़ता रहा ऑफ स्टम्प](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/b011f7d2a91f9aad07a0a9430d9399a51678357522308300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में मोहम्मद शामी ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को लाजवाब अंदाज में बोल्ड किया. इस भारतीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को अपनी गेंद से कुछ ऐसा चौंकाया कि वह चूकते हुए अपना ऑफ स्टम्प उड़वा बैठे. यह स्टम्प काफी देर तक हवा में उड़ता रहा और फिर दूर जाकर गिरा.
BCCI ने मोहम्मद शामी की इस लाजवाब डिलिवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. मोहम्द शामी ने अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन हैंड्सकॉम्ब की ही तरह मार्नस लाबुशेन के भी स्टम्प बिखेरे थे. उन्होंने लाबुशेन का लेग स्टम्प उड़ाया था. शमी की एक इनस्विंग पर लाबुशेन चूके और गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए लेग स्टम्प पर जा लगी थी.
As good as it gets! 🔥🔥@MdShami11 uproots the off-stump to dismiss Handscomb for 17! 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
Australia 170/4.
Follow the match ▶️ https://t.co/8DPghkx0DE#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/2hXFYhvslW
𝐓.𝐈.𝐌.𝐁.𝐄.𝐑 🔥@MdShami11 sends back Labuschagne to scalp the second wicket for #TeamIndia 👌
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/8DPghkx0DE#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/LT3ao2kFBk
निर्णायक रहने वाला है अहमदाबाद टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. फिलहाल, इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे हैं. ऐसे में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का यह आखिरी मुकाबला निर्णायक रहने वाले है. यहां ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है.
ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे गंवाए अपने शुरुआती चार विकेट
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की और टीम की सलामी जोड़ी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉ़फी 2023 में पहली बार अर्धशतकीय साझेदारी की. ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. यहां ट्रविस हेड (32) अश्विन की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद जल्द ही मार्नस लाबुशेन (3) भी चलते बने. यहां से ख्वाजा ने स्मिथ के साथ मिलकर 79 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला. 151 के कुल योग पर स्टीव स्मिथ (38) को जडेजा ने बोल्ड किया और फिर 170 के कुल योग पर पीटर हैंड्सकॉम्ब (17) मोहम्मद शामी का शिकार हो गए.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)