Mohammed Shami's Brother: वर्ल्ड कप 2023 के लिए मोहम्मद शामी टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में पहली पसंद नहीं थे. यही कारण था कि उन्हें शुरुआती चार मुकाबलों में मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला. जब शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए, तब जाकर शामी को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. इसके बाद शामी ने पहले ही मुकाबले में ऐसी छाप छोड़ी कि अब पूरे वर्ल्ड कप में उनकी जगह प्लेइंग-11 में पक्की हो गई.


शामी ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही मुकाबले मे पांच विकेट झटके. वे यहीं नहीं रूके. उन्होंने दूसरे मैच में चार और तीसरे मुकाबले में फिर पांच विकेट चटका डाले. इस तरह तीन मुकाबलों में शामी ने कुल 14 विकेट निकाले. इस दमदार परफॉर्मेंस के बाद हर ओर शामी की सराहना हो रही है. क्रिकेट फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स तक, हर कोई उनकी पीठ थपथपा रहा है. शामी की इन बैक टू बैक कामयाबियों के बाद एबीपी न्यूज ने उनके बड़े भाई मोहम्मद हसीब से बातचीत की. इस बातचीत में हसीब ने अपने छोटे भाई शामी की सफलता का असल राज बताया. 


'खूब मेहनत करते हैं'
हसीब कहते हैं, 'मोहम्मद शामी की परफॉर्मेंस और उनके वर्ल्ड रिकॉर्ड से पूरा परिवार खुश है. पूरा देश भी खुश है. हमें उम्मीद है कि वह भारत को वर्ल्ड कप कप जीताएंगे. शामी को ये सफलताएं मिलनी ही थी क्योंकि वह इसके लिए बहुत मेहनत करते हैं. वह जब घर आते हैं तो भी ज्यादातर वक्त क्रिकेट की प्रैक्टिस और जिम में ही गुजारते हैं. वह दिन में दो बजे से रात को दस बजे तक या तो क्रिकेट के मैदान पर वक्त बिताते हैं या जिम में पसीना बहाते हैं. उनका क्रिकेट को लेकर जो जुनून है, वही उन्हें सब से अलग बनाता है.'


'दुआ है भारत ही जीते'
हसीब बताते हैं, 'साल 2018 में जब पत्नी हसीन जहां से उनका विवाद हुआ तो वह एक बहुत बुरा दौर था. उस बुरे वक्त में भी उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी. हमारा पूरा परिवार एकजुट रहा.' हसीन आगे बताते हैं, 'शामी हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. वहृ खेल को लेकर गंभीर रहते हैं. अच्छी सोच, गंभीरता और कड़ी मेहनत से ही उनकी गेंदबाजी में धार आई है.'


आखिर में हसीब कहते हैं, 'कल शामी से बात हुई थी. वह बहुत खुश थे. उन्हें पूरी उम्मीद है कि हम वर्ल्ड कप जीतेंगे. यहां हम सभी भी हम सब भी वर्ल्ड कप के लिए दुआ कर रहे हैं. वैसे, भारत की टीम के सामने कोई भी दूसरी टीम टिकने वाली भी नहीं है. हमारी दुआ यही है कि भारतीय टीम फाइनल जीते और एक बार फिर वर्ल्ड कप हमारा हो जाए.


यह भी पढ़ें...


Matt Henry: सेमीफाइनल की रेस में पिछड़ती कीवी टीम को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से बाहर हुए मैट हेनरी