Mohammed Shami's Brother: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवा चुके हैं. हर कोई उनकी लाजवाब बॉलिंग स्किल्स से परिचित है. लेकिन अब उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ भी गेंदबाजी में धूम मचा रहे हैं. अपने करियर के पहले रणजी सीजन में ही वह अपना नाम सुर्खियों में ले आए हैं.


मोहम्मद कैफ अपने भाई की ही तरह तेज गेंदबाज हैं. गेंदबाजी के साथ-साथ वह ठीक-ठाक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. वह लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन यह पहली बार है जब उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका मिला है. इसी साल 5 जनवरी को उन्होंने रणजी डेब्यू किया था. पहले मुकाबले में तो वह कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर ही बरपा दिया.


मोहम्मद कैफ बंगाल की टीम से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. फिलहाल बंगाल की टीम रणजी मैच में यूपी के सामने है. 12 जनवरी से शुरू हुए इस मुकाबले की पहली पारी में मोहम्मद कैफ की धारदार गेंदबाजी की बदौलत बंगाल ने यूपी को महज 60 रन पर ढेर कर दिया. कैफ ने यहां महज 14 रन खर्च कर 4 विकेट झटके. उनकी गेंदों का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.


मैच की दूसरी और तीसरी पारी में भी बिखेरा जलवा
कैफ यहीं नहीं रूके. जब बात बल्लेबाजी की आई तो उन्होंने 9वें क्रम पर उतरने के बावजूद अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. कैफ ने कुल 45 रन जड़े. उनकी इस पारी ने बंगाल को 128 रन की अच्छी लीड दिला दी. इसके बाद भी कैफ का परफॉर्मेंस नियमित बना रहा. मैच के तीसरे दिन बंगाल की दूसरी पारी में जो 4 विकेट गिरे, उनमें तीन विकेट मोहम्मद कैफ के ही थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि मैच के चौथे और आखिरी दिन कैफ अपनी टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं.


यह भी पढ़ें...


Rohit Sharma: बैक टू बैक पारियों में जीरो पर हुए आउट, अब इस अनचाहे रिकॉर्ड को अपने सिर करने जा रहे रोहित शर्मा