Mohammed Shami Injury Update: क्या टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी खेलते नजर आएंगे? दरअसल, इस वक्त मोहम्मद शमी सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी के खेलने पर लगातार कयास लग रहे हैं. पिछले दिनों इस तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल लाइनें शेयर की थी, जिसके बाद से कयास लग रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप तक मोहम्मद शमी फिट हो जाएंगे. हालांकि, अब तक इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
'चोटें आपको परिभाषित नहीं करती, लेकिन आपकी वापसी...'
सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी ने अपना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो कैप्शन में लिखा है- चोटें आपको परिभाषित नहीं करती, लेकिन आपकी वापसी... मैं अपने साथी खिलाड़ियों संग दोबारा खेलने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लगातार कयास लग रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप तक मोहम्मद शमी फिट हो सकते हैं. दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप के बाद से मोहम्मद शमी मैदान से दूर चल रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
मोहम्मद शमी कब तक वापसी कर सकते हैं?
हालांकि, कुछ मीडिया रिपोट्स की मानें तो टी20 वर्ल्ड कप तक मोहम्मद शमी का पूरी तरह फिट होना तकरीबन नामुमकिन है. लेकिन भारतीय फैंस के लिए अच्छी बात है कि मोहम्मद शमी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. इससे पहले शुभमन गिल की अगुवाई वाली आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा था. दरअसल, मोहम्मद शमी को सर्जरी के बाद पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा. बहरहाल, भारतीय फैंस चाहते हैं कि टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की जल्द से जल्द वापसी हो. वहीं, भारतीय टीम मैनेजमेंट को टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार की तलाश है.
ये भी पढ़ें-
Watch: धोनी ने पूरी को फैन की ख्वाहिश, ऑटोग्राफ देकर जीता दिल, वीडियो वायरल