(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup: भारत की विश्व कप टीम में हो सकता है बदलाव, इन खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत! जानिए क्या है डेडलाइन
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. वहीं, मोहम्मद शमी को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है.
Indian Squad For WC 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. वहीं, एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह को भी टीम में जगह मिली है. रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि केएल राहुल उप-कप्तान होंगे. वहीं, मोहम्मद शमी समेत 4 खिलाड़ियों को रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में अब भी बदलाव की गुंजाइश है.
T20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी को मिल सकता है मौका?
दरअसल, T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि अगर मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो मोहम्मद शमी को T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है. गौरतलब है कि आईसीसी के नियम के मुताबिक, टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते पहले तक सभी टीमें अपने मेन स्क्वॉड को रिजर्व खिलाड़ियों के साथ रिप्लेस कर सकती हैं.
किस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट हो सकते हैं शमी?
दरअसल, क्रिकेट जगत के दिग्गजों का मानना है कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल रिप्लेस किया जाना तकरीबन नामुमकिन है. इसके अलावा एशिया कप 2022 में अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. अब ऐसे में भुवनेश्वर कुमार पर तलवार लटकी है. हालांकि, भुवनेश्वर कुमार के लिए एशिया कप 2022 मिला-जुला रहा, लेकिन सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए थे. गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया है.
दीपक चाहर के पास भी मौका!
वहीं, तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि, इस तेज गेंदबाज को मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर के साथ रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचें दीपक चाहर के स्विंग गेंदबाजी के अनुकूल है. ऐस में अगर दीपक चाहर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में प्रभावित करने में सफल रहते हैं तो वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2022: सुनील नरेन ने रोहित शर्मा की जमकर की तारीफ, कोहली के साथ तुलना पर दिया जवाब