Mohammed Shami Comeback: पिछले दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया. भारतीय स्क्वॉड में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम नहीं था. हालांकि, इसके बाद कहा गया कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं, लेकिन अब भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. मोहम्मद शमी के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने की उम्मीदें तकरीबन समाप्त हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले अगले दो दौर के रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए बंगाल टीम का हिस्सा नहीं होंगे.


भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बीते दिनों कहा था कि मैं आधे रन अप के साथ गेंदबाजी कर रहा था क्योंकि मैं अपने शरीर पर बहुत अधिक दबाव नहीं डाल सकता, इसलिए हमने फैसला किया कि मैं उचित तरीके से गेंदबाजी करूंगा और मैंने अपना शत प्रतिशत दिया. उन्होंने कहा कि इससे बहुत अच्छा लगा और परिणाम अच्छे हैं, उम्मीद है कि मैं जल्द ही वापसी करूंगा. बताते चलें कि मोहम्मद शमी के अलावा बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन, विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं.


गौरतलब है कि बुधवार से चिन्नास्वाममी स्टेडियम में कर्नाटक और बंगाल की टीमें आमने-सामने होंगी. ऐसा माना जा रहा था कि मोहम्मद शमी कर्नाटक के खिलाफ मैच में खेलेगें और वह वास्तविक मैच की स्थिति में अपनी फिटनेस को परख सकेंगे. पिछले दिनों मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के टेस्ट मैच के बाद नेट पर पूरी ताकत से गेंदबाजी की थी, हालांकि इस दौरान उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई थी. हालांकि, इस दौरान उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई थी. उस दौरान भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की पैनी नजर थी.


ये भी पढ़ें-


Rohit Sharma: न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप के बाद ये 2 प्लेयर बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान, रोहित शर्मा का होगा पत्ता साफ