Mohammed Shami News in Hindi: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार शमी अपनी दमदार वापसी को लेकर चर्चा में हैं. 2023 वनडे विश्व कप के बाद चोटिल हुए मोहम्मद शमी करीब एक साल क्रिकेट के मैदान से दूर रहे. अब शमी ने 360 दिन बाद क्रिकेट में वापसी की. शमी ने आते ही तहलका मचा दिया. 


करीब एक साल बाद वापसी करते हुए मोहम्मद शमी ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया. शमी ने पहले गेंद से सात विकेट झटके और फिर बल्ले से तेजी से 36 रन भी बनाए. शमी ने बंगाल के लिए रणजी मैच खेलते हुए अपने दमदार प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया. 


फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी करते हुए मोहम्मद शमी ने 43.2 ओवर फेंके, सात विकेट लिए और तेजी से 36 रन बनाए, जिससे न केवल ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए बोर्डिंग पास सुनिश्चित हुआ, बल्कि बंगाल को इस रणजी ट्रॉफी सीज़न की पहली जीत भी मिली. शमी के दमदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल ने मध्य प्रदेश के खिलाफ जीत दर्ज की. मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल को 15 साल के बाद जीत मिली है. 


इस मैच में शमी की गेंदबाजी में काफी कुछ नयापन भी दिखा. वह पहले की तरह गेंद को दोनों तरफ स्विंग भी करा रहे थे. साथ ही उनकी स्पीड भी पहले की तरह ही दिखी. हालांकि, कमबैक मैच में शमी की गेंदों में स्विंग पहले से कुछ ज्यादा दिखी. ऐसा लग रहा है कि शमी ने अपनी गेंदबाजी में कुछ नई चीजें भी जोड़ी हैं. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं मिला है मौका 


टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में मोहम्मद शमी को नहीं चुना गया है. टीम चयन से पहले ऐसा कहा जा रहा था कि शमी चोटिल हैं, लेकिन अब शमी पूरी तरह से फिट हो गए हैं, और घरेलू क्रिकेट में वापसी भी कर ली है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल किया जाता है या नहीं.