Mohammed Shami Comeback: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नहीं होंगे. मोहम्मद शमी को चोट के कारण भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है. इस फरवरी में तेज गेंदबाजी की सर्जरी हुई थी. इसके बाद से वह रिकवरी नहीं कर पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी का नहीं खेलना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. मोहम्मद शमी पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2013 में खेले थे. अब तकरीबन 11 सालों में पहली बार होगा जब मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे.


अब सबसे बड़ा सवाल है कि मोहम्मद शमी कब तक फिट हो पाएंगे? क्या मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 तक फिट हो जाएंगे? वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात टाइटंस मोहम्मद शमी को रिटेन नहीं करेगी. अगर ऐसा हुआ तो मोहम्मद शमी मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि वह कब तक रिकवरी करने में कामयाब होते हैं? पिछले दिनों मोहम्मद शमी ने कहा था कि गुजरात टाइटंस उन्हें रिटेन करेगी या नहीं, यह फिलहाल साफ नहीं है. मुझे इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है. अब तक गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी से कॉन्ट्रेक्ट नहीं किया है.


बताते चलें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी आखिरी बार भारत के लिए खेले थे. वनडे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट चटकाकर तहलका मचा दिया था, लेकिन इसके बाद से वह भारतीय जर्सी में दिखे नहीं हैं. ऐसा माना जा रहा था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से मोहम्मद शमी वापसी कर सकते हैं, लेकिन वह फिट नहीं हो पाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल फरवरी में सर्जरी के बाद मोहम्मद शमी रिकवरी नहीं कर पाए हैं. हालांकि, वह लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं, लेकिन अब तक कामयाबी नहीं मिली है.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: जीरो पर आउट हुए रोहित शर्मा तो फैंस ने यूं लिए मजे, ये 10 मीम्स देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप


Rishabh Pant CSK: धोनी के 'उत्तराधिकारी' बनने के काबिल हैं ऋषभ पंत, फिर भी CSK नहीं लगाएगी बोली; जानें सबसे बड़ा कारण