कोलकाता: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिये टीम में वापसी की कवायद में लगे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से कुछ मैच में खेलना चाहते हैं. इस तेज गेंदबाज को उम्मीद है कि वह बंगाल की तरफ से चेन्नई में दो लीग मैच खेलने में सफल रहेंगे.
विजय हजारे ट्रॉफी में खेलकर शमी अपने फिटनेस के स्तर को परखना चाहेंगे. शमी टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं और इस घरेलू टूर्नामेंट के जरीए शमी की नजर टीम इंडिया में फिर से वापसी पर रहेगी.
शमी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं अभी कुछ नहीं जानता लेकिन अगर मैं फिट रहा और खेलने में सहज महसूस करता हूं तो मैं आखिरी दो मैचों (विजय हजारे ट्रॉफी के) में खेल सकता हूं. ’’ शमी घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर में तीसरे टेस्ट मैच के बाद बाहर चल रहे हैं.