Mohammed Shami On CAB: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. ट्रैविस हेड की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को हरा दिया. हालांकि, इस टूर्नामेंट में भारत ने फाइनल से पहले अपने सारे मैच जीते. भारतीय टीम की कामयाबी में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का बेहतरीन योगदान रहा. खासकर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने विपक्षी बल्लेबाजों को खूब छकाया. मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे.
'इस अविश्वसनीय समर्थन के लिए बंगाल क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया...'
पिछले दिनों कैब (बंगाल क्रिकेट बोर्ड) ने मोहम्मद शमी को सम्मानित किया. अब मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम वीडियो शेयर कर बंगाल क्रिकेट का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि मुश्किल वक्त में बंगाल क्रिकेट बोर्ड ने कैसे मदद की? मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम वीडियो शेयर कर कहा कि ये ऐसे लम्हें हैं जो मुझे अहसास दिलाते हैं कि मैंने यह सफर क्यों शुरू किया. इस अविश्वसनीय समर्थन के लिए बंगाल क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया... आपका समर्थन मुझे हमेशा बेहतर से बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है.
बताते चलें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को हिस्सा बनाया गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 5 विकेट झटके. इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में 1 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया. बहरहाल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से मोहम्मद शमी मैदान से दूर है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह जल्द मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-