वर्ल्ड कप की शुरुआत में भी मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा जा रहा था. लेकिन भुवनेश्वर कुमार की चोट के बाद शमी को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 4 मैच में 14 विकेट लिए. इतना ही नहीं मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले टीम इंडिया के अकेले गेंदबाज हैं.
विराट कोहली का मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखने का फैसला फैंस को पसंद नहीं आया. फैंस ने ट्वीट कर विराट के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है.
एक यूजर ने लिखा कि विराट कोहली का शमी को बाहर रखने का फैसला पूरी तरह से समझ से बाहर है.
दूसरे यूजर ने लिखा शमी को क्यों बाहर किया गया, ये मालूम नहीं, लेकिन उम्मीद करते हैं कि इंडिया जीत जाए और शमी अगला मुकाबला जरूर खेले.
एक अन्य यूजर ने लिखा, विकेट लेने वाले गेंदबाज शमी को टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया है.
एक यूजर ने सवाल उठाए और कहा, अगर आज इंडिया हार जाता है तो कौन जिम्मेदार होगा, शमी को टीम में क्यों नहीं लिया गया.