Mohammed Shami Fitness Update: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बुधवार को सबकी नजरें बंगाल बनाम बड़ौदा मैच पर टिकी होंगी. इसी मैच में मोहम्मद शमी खेलते हुए नजर आएंगे, जिन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने की अटकलें हैं. शमी ने हाल ही में बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट कराया था. इस फिटनेस टेस्ट के संबंध में बताया गया है कि शमी को टीम इंडिया में वापसी के लिए अभी अधिक इंतजार करना पड़ सकता है. बताते चलें कि कप्तान रोहित शर्मा ने भी शमी को लेकर चिंता व्यक्त की थी.
द इंडियन एक्स्प्रेस अनुसार मोहम्मद शमी हाल ही में फिटनेस टेस्ट से गुजरे हैं. इस बीच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की ओर से आ रही सलाह बताती है कि शमी कम से कम अभी तो ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं होने वाले हैं. इस रिपोर्ट अनुसार BCCI को अब भी चिंता है कि शायद शमी लंबे स्पेल डालने में अभी असमर्थ हैं. इसलिए मेडिकल टीम ने निरंतर इस तेज गेंदबाज पर नजर बनाई हुई है और बेंगलुरु में प्रत्येक दिन उनकी फिटनेस पर अपडेट लिया जा रहा है.
रोहित शर्मा भी दे चुके हैं ब्यान
याद दिला दें कि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम गेंदबाजी में फिसड्डी साबित हुई थी. बैटिंग पहले ही संघर्ष कर रही है, अब गेंदबाजी के भी ना चलने से भारत को 10 विकेट की हार झेलनी पड़ी. एडिलेड टेस्ट समाप्त होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा का कहना था कि मोहम्मद शमी के लिए वापसी के दरवाजे खुले हुए हैं, लेकिन उनके घुटने में फिर से सूजन आ गई है. कप्तान ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि ऐसे में शमी के लिए लंबे स्पेल फेंक पाना आसान नहीं होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट जल्दबाजी करके शमी के स्वास्थ्य को और ज्यादा खराब हालत में नहीं लाना चाहता.
यह भी पढ़ें: