Mohammed Shami and Shaheen Afridi: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और पाकिस्तानी फास्ट बॉलर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी की है. दोनों अपनी-अपनी टीमों की स्क्वाड का खास हिस्सा हैं. इन दोनों दिग्गज तेज गेंदबाजों के बीच सोमवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान लंबी बातचीत चली. इस बातचीत के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं.


इस वीडियो में शाहीन अफरीदी बॉल रिलीज करने को लेकर मोहम्मद शमी से कुछ टिप्स लेते नजर आ रहे हैं. शमी भी उन्हें अपनी गेंदबाजी स्किल्स से जुड़ी कुछ खास बातें बताते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान मोहम्मद शमी पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ियों से भी मुलाकात करते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से इस चिट-चैट की वीडियो शेयर की है.






यह वीडियो ब्रिस्बेन में प्रैक्टिस सेशन के दौरान रिकॉर्ड किया गया. यह प्रैक्टिस सेशन वैसे तो पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए था लेकिन मोहम्मद शमी भी यहां अभ्यास करने के लिए पहुंच गए. दरअसल, मोहम्मद शमी हाल ही में कोविड-19 से उबरे हैं और ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. उन्हें टीम इंडिया के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने का ज्यादा समय नहीं मिल पाया. ऐसे में उन्हें जब अभ्यास के लिए अतिरिक्त मौका मिला तो वह शुरू हो गए.


23 अक्टूबर को है भारत-पाक मैच
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें इसी मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. पिछले एक साल में यह दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला होगा. पिछले तीन मुकाबलों में दो बार पाकिस्तान को जीत मिली है, वहीं एक बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है.


यह भी पढ़ें...


IPL ने नीलामी के लिए शुरू की प्रोसेस, 15 नवंबर तक सभी टीमों को देनी होगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट


T20 World Cup 2022: बारिश से धुलने पर क्या अगले दिन हो सकेंगे मैच? जानिए क्या हैं टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व डे के नियम