T20 World Cup 2024: भारतीय टीम का पहला जत्था टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुछ दिन पहले ही यूएसए रवाना हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 17 सालों से चले आ रहे खिताबी सूखे का अंत करना चाहेगा. बता दें कि 2022 वर्ल्ड कप में जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आने वाले थे, तब मुकाबले से पहले शाहीन शाह अफरीदी को मोहम्मद शमी से गेंदबाजी के गुर सीखते हुए देखा गया था. उनका ये पुराना वीडियो इन दिनों एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि पाकिस्तानी लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाजों के खिलाफ रोहित शर्मा अक्सर फंसते हुए नजर आए हैं और मोहम्मद शमी से ली गई क्लास एक बार फिर उन्हें रोहित शर्मा को आउट करने में मददगार रह सकती है.
रोहित शर्मा को फंसाएंगे शाहीन!
ये गौर करने वाली बात है कि मोहम्मद शमी से ली गई क्लास के बाद शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी में वाकई में सुधार हुआ है. 2022 में भारत के खिलाफ मैच के बाद अफरीदी ने 24 टी20 मैचों में 44 विकेट चटकाए हैं, जिनमें उनका इकॉनमी रेट भी लाजवाब रहा है. वहीं केवल 2024 में खेले गए टी20 मुकाबलों की बात करें तो अफरीदी ने मात्र 13 मैचों में 27 विकेट लिए हैं. उनकी यह घातक फॉर्म आगामी वर्ल्ड कप में विपक्षी टीमों के छक्के छुड़ा सकती है. अफरीदी वही गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी इन-स्विंग गेंदबाजी से रोहित शर्मा को चकमा दिया था. उनकी दायें हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर आती गेंद एक बार फिर हिटमैन को चारों खाने चित कर सकती है.
शाहीन अफरीदी का भारत के खिलाफ प्रदर्शन
शाहीन अफरीदी पिछले कई साल से पाकिस्तान के लिए मेन तेज गेंदबाज की भूमिका अदा कर रहे हैं. उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ केवल 2 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं. वहीं अफरीदी ने भारतीय टीम के खिलाफ अब तक चार वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनके नाम 7 विकेट हैं. वो अब तक 2 बार विराट कोहली का भी विकेट चटका चुके हैं.
यह भी पढ़ें: