Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल किए जाने के फैसले को सही साबित कर दिया है. उन्होंने आज ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए वार्म-अप मैच में लाजवाब गेंदबाजी की. उन्होंने महज एक ही ओवर में मैच को पलट दिया. उनकी दमदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने वार्म-अप मुकाबला 6 रन से जीत लिया.
टीम इंडिया ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (57) और सूर्यकुमार यादव (50) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार अंदाज में लक्ष्य का पीछा किया. आरोन फिंच (76) मिचले मार्श (35) और ग्लैन मैक्सवेल (23) की पारियों की बदौलत एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी. ऑस्ट्रेलिया को दो ओवर में महज 16 रन की दरकार थी और उसके हाथ में 6 विकेट बाकी थे. यहां हर्षल पटेल के 19वें ओवर में महज 5 रन खर्च हुए और 2 विकेट गिर गए. इसके बाद 20वें ओवर में मोहम्मद शमी ने कहर बरपाते हुए भारतीय टीम को मैच में जीत दिला दी.
इस मैच में मोहम्मद शमी भारत के शुरुआती 11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं थे. वह पूरे मैच में मैदान से बाहर ही थे. लेकिन क्योंकि यह एक वार्म-अप मैच था तो इसमें टीम इंडिया ने अपने 13 खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया. मोहम्मद शमी को मैच के आखिरी ओवर में गेंद थमाई गई. इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रन बनाने थे. यहां शमी ने शुरूआती दो गेंदों पर चार रन खर्च किए और फिर अगली चार गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.
शमी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर पैट कमिंस को बाउंड्री पर कैच आउट कराया. चौथी गेंद पर एश्टन अगार को कार्तिक की मदद से रन आउट किया. शमी ने पांचवीं गेंद यॉर्कर डाली, जिस पर जोस इंग्लिस बोल्ड हो गए. शमी की छठी गेंद भी यॉर्कर रही और इस पर केन रिचर्डसन स्टम्प उड़वा बैठे. इस तरह मोहम्मद शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर महज एक ही ओवर में टीम इंडिया को जीत दिला दी.
यह भी पढ़ें...
IPL ने नीलामी के लिए शुरू की प्रोसेस, 15 नवंबर तक सभी टीमों को देनी होगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट