Mohammed Shami: मोहम्मद शमी 5 दिन बाद करेंगे जोरदार रिटर्न, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इस टूर्नामेंट में बिखेरेंगे जलवा
Mohammed Shami Return: भारतीय क्रिकेटर रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाने के बाद जल्द ही दोबारा मैदान पर उतरने वाले हैं. वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे.
Mohammed Shami Bengal Squad Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: मोहम्मद शमी ने हाल ही में क्रिकेट मैदान में वापसी की थी, जहां वो रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के मैच में बंगाल के लिए खेलते दिखे थे. अपने वापसी मैच में उन्होंने 7 विकेट झटके और दो पारियों में बल्ले से 39 रनों का योगदान भी दिया. अब सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए बंगाल ने अपने स्क्वाड का एलान कर दिया है, जिसमें मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है. बताते चलें कि यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा.
2023 वर्ल्ड कप में चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी के हालिया सीजन में वापसी की थी. वहां बंगाल के लिए 7 विकेट लेने के बाद शमी अब सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी धमाल मचाने को तैयार हैं. इन दिनों कयास लगाए जा रहे हैं कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मध्य में टीम इंडिया को जॉइन कर सकते हैं. उससे पहले शमी का अलग-अलग टूर्नामेंट में खुद को परखना भी संकेत कहा जा सकता है कि वो टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं.
मोहम्मद शमी केवल टेस्ट टीम ही नहीं बल्कि वनडे टीम में भी रिटर्न करना चाहेंगे क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी नजदीक आ रही है. शमी 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने महज 7 मैचों में 24 विकेट चटका डाले थे. इसलिए वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल का स्क्वाड: सुदीप घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अभिषेक पोरेल, सुदीप चटर्जी, शहबाज अहमद, करण लाल, रितिक चटर्जी, रित्विक रॉय चौधरी, शाकिर हबीब गांधी, रंजोत सिंह, प्रयास राय बरमन, अग्निव पान, प्रदिप्ता प्रमानिक, सक्षम चौधरी, ईशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जायसवाल, शयन घोष, कनिष्क सेठ, सौम्यदीप मंडल.
यह भी पढ़ें: