Mohammed Shami Champions Trophy 2025: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में वापस खेलता हुआ देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्हें टीम इंडिया से बाहर हुए एक साल से भी ज्यादा का वक्त गुजर चुका है. शमी ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर, 2023 में खेला था. अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सामने आई रिपोर्ट में शमी की फिटनेस की मौजूदा स्थिति को बताया गया.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए शमी को नेशनल क्रिकेट अकेडमी से फिटनेस का सर्टिफिकेट लेना होगा. क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, शमी को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के स्पोर्ट्स साइंस विंग से मंजूरी मिल गई होगी या मिलने की उम्मीद है. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में शमी का हिस्सा लेने की पूरी उम्मीद है.
2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद करवाई थी सर्जरी
गौरतलब है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट के बाद 2024 की शुरुआत में एड़ी की सर्जरी करवाई थी, जिससे रिकवर होकर शमी ने घरेलू क्रिकेट के जरिए पेशेवर क्रिकेट में वापसी की. पहले उन्होंने रजणी ट्रॉफी का एक मुकाबला खेला और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबलों में हिस्सा लिया.
इसी बीच शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात हुई, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के बाद शमी के घुटने में सूजन की समस्या आई और फिर उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती मैचों से आराम दिया गया. आराम करने के बाद शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले खेलने शुरू किए.
मोहम्मद शमी का अंतर्राष्ट्रीय करियर
भारतीय तेज गेंदबाज ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 229 विकेट चटकाए. इसके अलावा वनडे में शमी ने 195 और टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें...
Tamim Iqbal: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश टीम को झटका, तमीम इकबाल ने अचानक ली रिटायरमेंट