Mohammed Shami Full Fit And Pain Free: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. वह मौजूदा वक्त में भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक हैं. इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे शमी ने अपनी फिटनेस पर अपडेट देते हुए बताया कि वह पूरी तरह से फिट हैं और ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन उससे पहले वह रणजी ट्रॉफी के  एक या दो मैचों में हिस्स ले सकते हैं. 


भारतीय तेज गेंदबाज ने बताया कि वह पूरी तीव्रता के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं और अब उन्हें किसी भी तरह का कोई दर्द नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया पूरी तैयारी के साथ जाना चाहते हैं. 


रेवस्पोर्ट्स ग्लोबल की रिपोर्ट के मुताबिक शमी ने कहा, "मुजे अब दर्द से राहत है. कल बेंगलुरु में पूरी तीव्रता वाले गेंदबाजी सेशन में वाकई में अच्छा महसूस हुआ. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं पर्याप्त गेंदबाजी के साथ ऑस्ट्रेलिया जाऊं. इसके लिए रणजी ट्रॉफी में एक या दो मैच का टारगेट रखा गया है."


अब देखना दिलचस्प होगा कि वह रणजी ट्रॉफी के मुकाबले कब खेलते हैं और उसमें शमी का प्रदर्शन कैसा रहता हैं. रणजी मैच के जरिए अपनी मैच फिटनेस भी साबित करना चाहेंगे. टीम में वापसी के लिए रणजी एक अच्छा ऑप्शन है. 


करीब एक साल से नहीं खेला कोई मैच 


बता दें कि शमी ने बीते करीब एक साल से कोई मैच नहीं खेला. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 19 नवंबर, 2023 में खेला था, जो वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल था. इसके बाद से वह लगातार टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं. 


अब तक ऐसा रहा शमी का करियर 


गौरतलब है कि शमी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में वह 229, वनडे में 195 और टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट चटका चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


MS Dhoni, राशिद खान से विराट कोहली तक... दिनेश कार्तिक ने अपने ऑल टाइम 5 बेस्ट टी20 प्लेयर्स में किस-किस को दी जगह?