Indian Pacer Mohammed Shami Batting Video: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने शमी को लेकर बात की थी. उन्होंने शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजने की बात की थी. इंजरी के बाद फिट हो चुके शमी की घरेलू क्रिकेट के जरिए पेशेवर क्रिकेट में वापसी हो चुकी है, लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी होना अभी बाकी है. इस बीच भारतीय पेसर ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बॉलिंग नहीं बल्कि बैटिंग में कमाल करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल शमी इन दिनों घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बंगाल के लिए खेल रहे हैं. टूर्नामेंट मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शमी ने गेंदबाजी करते हुए सिर्फ एक विकेट लिया, लेकिन उन्होंने बल्ले से कमाल करते हुए टीम के लिए शानदार पारी खेली. मुकाबले में शमी ने नंबर आठ पर बैटिंग करते हुए 34 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली.
इससे पहले शमी बंगाल के लिए घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए नजर आए थे. अब वह टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में नजर आ रहे हैं, जिसमें अब तक दो मुकाबले खेल चुके हैं. एक तरफ शमी घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया पर नहीं भेजा गया था. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच गेंदबाज की फिटनेस पर एक अपडेट जारी करते हुए बताया था कि उनके घुटने में कुछ दिक्कत है. इसके चलते शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती कुछ मैच मिस किए थे.
नवंबर 2023 से टीम इंडिया से बाहर
गौरतलब है कि शमी को टीम इंडिया से बाहर हुए एक साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबले नवंबर 2023 (वनडे वर्ल्ड कप फाइनल) में खेला था. अब देखना दिलचस्प होगा कि कब शमी टीम इंडिया में वापसी कर पाते हैं.
ये भी पढ़ें...