Watch: वापसी की राह पर मोहम्मद शमी, तेज़ गेंदबाज़ी के साथ स्पिन का भी किया अभ्यास; सामने आया वीडियो
Mohammed Shami Injury Update: मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अपने अकिलीज टेंडन की सर्जरी कराई थी. अब वह वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
Mohammed Shami Comeback: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वनडे विश्व कप 2023 के बाद से मैदान से बाहर हैं, जहां वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह लगातार सोशल मीडिया पर अपने रिहैबिलिटेशन सेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को अपडेट रख रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनके ताजा वीडियो में वह थोड़ी देर के लिए लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते नजर आ रहे हैं.
रिहैबिलिटेशन सेशन में लेग स्पिन करते नजर आए मोहम्मद शमी
22 जुलाई, सोमवार को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने रिहैबिलिटेशन सेशन का एक और वीडियो शेयर किया. वीडियो में वो वर्कआउट करते हुए, नेट्स में तेज गेंदबाजी करते हुए और यहां तक स्पिन गेंदबाजी का भी अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने काफी स्मूथ एक्शन के साथ एक लेग स्पिन गेंद डाली. क्रिकेटर ने इस क्लिप को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर कैप्शन के साथ शेयर किया: "मुझे मुश्किल परिस्थितियां पसंद हैं क्योंकि ये मेरी असली क्षमता को सामने लाती हैं."
View this post on Instagram
कब वापसी करेंगे मोहम्मद शमी
यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि मोहम्मद शमी भारतीय टीम में कब वापसी कर पाएंगे. सोमवार की सुबह श्रीलंका के लिए भारतीय टीम के वाइट बॉल सीरीज के दौरे से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि तेज गेंदबाज सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध हो.
अगरकर ने वन क्रिकेट के हवाले से कहा- "हम कमोबेश जानते हैं कि खिलाड़ी कौन हैं, फिलहाल कुछ चोटें हैं और उम्मीद है कि वे वापस आ जाएंगे. शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है जो एक अच्छा संकेत है. 19 सितंबर को पहला टेस्ट है और यही हमेशा लक्ष्य था."
आपको बता दें कि बांग्लादेश 19 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों के लिए भारत का दौरा करेगा. इसके बाद भारत अक्टूबर-नवंबर में टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी.
यह भी पढ़ें: