Mohammed Shami Injury Update: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सवाल खड़े हो गए हैं. बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने पुष्टि की है कि शमी विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में नहीं खेलेंगे. बंगाल की टीम अपना पहला मुकाबला शनिवार 21 दिसंबर को दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगी. हाल ही में रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी अब चोट के कारण मैदान से बाहर हो गए हैं. ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि वह भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बिच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
रोहित ने जताई चिंता
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर चिंता जताई है. ब्रिसबेन टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) से शमी की हेल्थ कंडीशन और रिहैब प्रक्रिया पर स्पष्ट जानकारी देने की मांग की.
रोहित ने कहा, "मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि एनसीए हमें शमी की हालत और उनकी रिहैब प्रक्रिया के बारे में अपडेट दे." उन्होंने शमी के वर्कलोड और उनके घुटने की समस्या को लेकर भी चिंता जाहिर की. रोहित ने कहा, "हम नहीं चाहते कि कोई खिलाड़ी मैच के बीच में ही बाहर हो जाए. इससे टीम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है."
इंटरनेशनल क्रिकेट से लंबे समय से बाहर शमी
मोहम्मद शमी ने पिछले एक साल से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. उन्होंने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद जनवरी 2024 में उनके टखने की सर्जरी हुई और वह तीन महीने तक एनसीए में रिहैब प्रक्रिया में रहे.
उम्मीद की जा रही थी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन शमी की फिटनेस उनके टेस्ट करियर पर बार-बार सवाल उठा रही है.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट, टीम इंडिया का यहां कैसा रहा है रिकॉर्ड?