Mohammed Shami's ODI Record: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी लंबे वक़्त से काफी अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं. कुछ वक़्त पहले गुज़रे आईपीएल 2023 के ज़रिए उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया. टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेकर शमी पर्पल कैप विजेता बने. इसके अलावा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी शमी की लय बरकरार रही. वहीं वनडे क्रिकेट में शमी के नाम एक ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसमें अब तक कोई भारतीय उनसे आगे नहीं है. 


दरअसल, शमी वनडे में भारत के लिए सबसे तेज़ (सबसे कम मैचों में) 100 और 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. वनडे में 100 विकेट का आंकड़ा छूने के लिए शमी ने 56 मैचों का सहारा लिया. इस मामले में स्टार भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. बुमराह ने को वनडे में 100 विकेट पूरे करने के लिए 57 मैच खेलने पड़े थे. वहीं कुलदीप यादव लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. चाइनामैन ने 58 वनडे मैचों में 100 विकेट चटकाए थे. 


इसके अलावा शमी को 150 वनडे विकेट पूरे करने के लिए 80 मैचों का सहारा लेना पड़ा था. शमी वनडे में अब तक टीम इंडिया की ओर से सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. शमी ने जनवरी, 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. वे अब तक 90 वनडे मैच खेल चुके हैं. 


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करयिर 


बता दें कि मोहम्मद शमी ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 64 टेस्ट, 90 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 27.71 की औसत से 229 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 फाइव विकेट हॉल (एक पारी में 5 या अधिक विकेट) लिए हैं. वहीं, वनडे में उन्होंने 25.98 की औसत से 162 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में शमी ने 29.62 की औसत से 24 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.94 की रही. 


 


ये भी पढ़ें...


विराट कोहली से जलते हैं गौतम गंभीर, दिग्गज बल्लेबाज की ओर से हुआ है ऐसा दावा