Mohammed Shami: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. लेकिन इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, अब तक मोहम्मद शमी के खेलने पर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.


मोहम्मद शमी क्यों नहीं खेल पाएंगे?


Cricbuzz की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद शमी एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं. इस कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के प्लेयर्स 15 दिसंबर को जोहांसबर्ग के लिए रवाना होंगे. लेकिन साउथ अफ्रीका जाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में मोहम्मद शमी नहीं होंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी का नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.


भारत के साउथ अफ्रीकी दौरे का शेड्यूल क्या है?


फिलहाल, टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. वहीं, साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को हराया. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. आज भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. इससे बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे 10 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाना है. फिर दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा.


दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे के बाद टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. वहीं, केपटाउन में 3 जनवरी से दूसरा टेस्ट खेला जाना है.


ये भी पढ़ें-


IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन में इन 5 प्लेयर्स के लिए मुंबई इंडियंस खर्च कर सकती है करोड़ों रुपए