World Cup 2023: मोहम्मद शमी से आगे बढ़ चुकी है टीम इंडिया, बुमराह के बाद सिराज हैं फर्स्ट च्वाइस
IND vs BAN: भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है. भारपत के प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाज खेल रहे हैं. जिसमें बुमराह के अलावा सिराज और शार्दुल ठाकुर हैं.
![World Cup 2023: मोहम्मद शमी से आगे बढ़ चुकी है टीम इंडिया, बुमराह के बाद सिराज हैं फर्स्ट च्वाइस Mohammed Shami is not get a chance in World Cup Jasprit Bumrah Mohammed Siraj latest sports news World Cup 2023: मोहम्मद शमी से आगे बढ़ चुकी है टीम इंडिया, बुमराह के बाद सिराज हैं फर्स्ट च्वाइस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/19/adc7afbea181ac3bd09dc4681c8906b81697711341337428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammed Shami vs Mohammed Shami: भारत और बांग्लादेश की टीमें पुणे में आमने-सामने है. बांग्लादेशी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. वहीं, भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाज खेल रहे हैं. जिसमें जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर हैं. तो क्या अब भारतीय टीम मोहम्मद शमी से आगे बढ़ चुकी है? अगर पिछले कुछ मैचों को देखें तो तकरीबन यहीं बयां हो रहा है.
मोहम्मद शमी के लिए आसान नहीं है आगे की राहें...
दरअसल, जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज भारतीय प्लेइंग इलेवन की फर्स्ट च्वाइस बन चुके हैं. यानि, मोहम्मद शमी के लिए आगे की राह आसान नहीं होने वाली है. भारतीय टीम मैनेजमेंट मोहम्मद शमी के ऊपर मोहम्मद सिराज को तरजीह दे रही है. इससे पहले पिछले दिनों एशिया कप में भी यही देखा गया. जब-जब मोहम्मद सिराज फिट रहे, उन्हें खेलने का मौका मिला, जबकि मोहम्मद शमी बेंच पर बैठे रहे. वर्ल्ड कप में भी अब तक यही देखा जा रहा है.
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के आंकड़े क्या कहते हैं?
आंकड़े बताते हैं कि अब तक मोहम्मद सिराज ने 34 वनडे मैचों में 57 विकेट झटके हैं. इस फॉर्मेट में मोहम्मद सिराज की एवरेज 22.12 जबकि इकॉनमी 5.04 रही है. वहीं, मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 94 वनडे मुकाबले खेले हैं. इन 94 वनडे मैचों में मोहम्मद शमी ने 171 विकेट अपने नाम किया है. वनडे फॉर्मेट में मोहम्मद शमी की एवरेज 25.5 जबकि इकॉनमी 5.58 रही है. मोहम्मद शमी ने 2 बार मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा वह मैच में 12 बार 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: भारत को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए हार्दिक पांड्या, छोड़ना पड़ा मैदान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)