सौजन्य: AFP


नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी छह अक्तूबर से सेना के खिलाफ होने वाले बंगाल के पहले रणजी ट्राफी मैच में खेल सकते हैं.



आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम के सदस्य शमी को तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकी. जिसके बाद उनका अपने राज्य की टीम की ओर से खेलने का रास्ता साफ हो गया.



विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम में चुना गया है. शमी को उनके विकल्प के तौर पर शामिल किया जा सकता है.



रिद्धिमान साहा के टीम में होने की वजह से बंगाल को अब बैकअप विकेटकीपर की जरूरत नहीं है.