Mohammed Shami Return Update: जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 शुरू भी नहीं हुई थी, तभी से मोहम्मद शमी की वापसी की अटकलें शुरू हो गई थीं. वो हालांकि टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में रिटर्न करके सुर्खियां बटोरने का काम जरूर किया है. अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि टीम इंडिया का मैनेजमेंट इस इंतजार में है कि कब शमी को वापसी के लिए क्लीन चिट मिले. बताते चलें कि शमी 2023 एकदिवसीय वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं.


द इंडियन एक्स्प्रेस अनुसार टीम इंडिया की चयन समिति फिलहाल मोहम्मद शमी के फिटनेस टेस्ट रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही है क्योंकि मैनेजमेंट उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल करना चाहता है. इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि BCCI ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और वीजा भी तैयार है. अगर शमी को फिट घोषित किया जाता है तो उन्हें तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है.


इंडियन एक्स्प्रेस के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया, "चयन समिति NCA द्वारा लिए गए मोहम्मद शमी के फिटनेस टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रही है. शमी ने बेंगलुरु जाकर फिटनेस की जांच करवाई है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाया. उनकी किट तैयार है, फिटनेस टेस्ट में पास होते ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा.


एडिलेड टेस्ट में भारतीय गेंदबाजी का संघर्ष


बताते चलें कि भारत मौजूदा सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है, लेकिन एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को शमी की काफी कमी खली है. एक छोर से जसप्रीत बुमराह लगातार विकेट ले रहे थे, वहीं दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज ने बहुत देरी से लय पकड़ी. इसी कारण मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 157 रनों की विशाल बढ़त कायम करने में सफल हुआ. फिलहाल तीसरे मेन तेज गेंदबाज के रूप में हर्षित राणा खेल रहे हैं, जिनकी एडिलेड टेस्ट में जमकर धुनाई भी हुई है.


यह भी पढ़ें:


इंग्लैंड ने बना डाले 5 लाख रन... अंग्रेजों का यह रिकॉर्ड उड़ा देगा आपके होश; आंकड़े पर नहीं होगा यकीन