Indian Squad For T20 World Cup: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एशिया कप के लिए नहीं चुना गया है, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि इस तेज गेंदबाज को एशिया कप (Asia Cup) में मौका मिल सकता है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) की फिटनेस चयनकर्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. इस वजह से मोहम्मद शमी को एशिया कप के लिए भारतीय में चुना जा सकता है. साथ ही मोहम्मद शमी आगामी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी इस तेज गेंदबाज को मौका मिल सकता है.
'मोहम्मद शमी का वर्कलोड कम पर फोकस'
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ता चाहते हैं कि मोहम्मद शमी का वर्कलोड कम किया जा सके. यही वजह है कि इस खिलाड़ी को टी20 टीम में नहीं चुना गया. वहीं, बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जा सकता है. मोहम्मद शमी भारतीय हालात को बेहतर समझते हैं, इसलिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्हें टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. हालांकि, इस पर फैसला आने वाले दिनों में लिया जाएगा.
चोट से जूझ रहे हैं जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट से जूझ रहे हैं. अगर दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाते हैं तो मोहम्मद शमी का खेलना तकरीबन तय है. दरअसल, यही वजह है कि मोहम्मद शमी को टी20 टीम में वापस बुलाया जा सकता है. मोहम्मद शमी ने आखिरी बार साल 2021 में टी20 खेला था. वह भारतीय टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. वहीं, एशिया कप के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और अवेश खान जैसे उभरते तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया है.
ये भी पढ़ें-
CSA T20 League में धोनी की मदद नहीं ले पाएगी CSK, BCCI का यह नियम बनेगा बाधा