Mohammed Shami: 'भारतीय होने पर गर्व है...' देश के जवानों पर मोहम्मद शमी ने कही दिल जीतने वाली बात
Indian Soldiers: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने भारतीय जवानों से मुलाकात की. शमी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया के ज़रिए साझा कीं.
![Mohammed Shami: 'भारतीय होने पर गर्व है...' देश के जवानों पर मोहम्मद शमी ने कही दिल जीतने वाली बात Mohammed Shami meet Indian soldiers and share photos with captioned proud to be an Indian Mohammed Shami: 'भारतीय होने पर गर्व है...' देश के जवानों पर मोहम्मद शमी ने कही दिल जीतने वाली बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/f9fb7da9b70ca0989aa6bec48548cd4b1705479060830582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammed Shami Meet Indian Soldiers: मोहम्मद शमी इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल ही भारतीय पेसर को अर्जुन अवॉर्ड के पुरस्कार के नवाज़ा गया था. अब शमी ने भारत के जवानों को लेकर दिल जीतने वाली बात कही है. पिछले साल घरेलू सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में शमी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे. अब उन्होंने भारत के जवानों से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर कीं.
शमी ने आधिकारिक एक्स अकाअंट के ज़रिए कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वो देश को जवानों के साथ खड़े, बातचीत करते और चाय पीते दिख रहे हैं. तस्वीर को कैप्शन देत हुए शमी ने लिखा, "मुझे भारतीय होने पर गर्व है. हमारे जवानों के सम्मान, साहस और प्रतिबद्धता को सलाम करता हूं."
am proud to be an Indian. Salute our soldiers for their Honour, courage, and commitment. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳❤️❤️❤️ #shami #mdshami #mdshami11 #soldier #soldiers pic.twitter.com/5VuLMYkFNC
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) January 17, 2024
इन दिनों चोट के चलते टीम इंडिया से चल रहे हैं बाहर
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से शमी मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं. चोट के चलते वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज़ के लिए शमी को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन चोट के चलते उन्हें सीरीज़ की शुरुआत से पहले ही स्क्वॉड से रिलीज़ कर दिया गया था. अब बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की एलान भी कर चुकी है. जिसमें शमी भी को शामिल नहीं किया गया.
वर्ल्ड कप 2023 में बरपाया था कहर
गौरतलब है कि शमी ने 2023 वनडे विश्व कप के सिर्फ 7 मुकाबले खेले थे, जिसमें वो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए थे. भारतीय पेसर ने 10.71 की बेहद ही शानदार औसत से 24 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंन 3 फाइव विकेट हॉल और एक फोर विकेट हॉल अपने नाम किया था.
ये भी पढे़ं...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)