Mohammed Shami: दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे मोहम्मद शमी? जानें क्या आया अपडेट
IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नहीं दिखाई देंगे.
![Mohammed Shami: दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे मोहम्मद शमी? जानें क्या आया अपडेट Mohammed Shami might not travel to Australia for Border Gavaskar Trophy 2024-25 Bengal Cricket Association clears Mohammed Shami: दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे मोहम्मद शमी? जानें क्या आया अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/27/e591d8eafcefd6c687044307e3b9dfa91732680055737582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammed Shami IND vs AUS 2nd Test: मोहम्मद शमी इन दिनों बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं. वहीं टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला हो चुका है, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की. अब दूसरा मैच 06 दिसंबर से खेला जाएगा, जिसमें उम्मीद की जा रही थी कि मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी होगी. लेकिन सामने आई जानकारी के मुताबिक, शमी दूसरे टेस्ट में भी भारत का हिस्सा नहीं होंगे.
शमी ने दो हफ्ते पहले रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेलकर पेशेवर क्रिकेट में वापसी की थी. इससे पहले वह करीब एक साल तक इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर रहे थे. वापसी करते ही शमी ने कहर बरपाया और मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबले में 7 विकेट चटकाए.
शमी को लेकर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा था कि मैनेजमेंट उन पर नजर बनाए हुए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया आने के लिए नहीं कहा गया. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड चाहता है कि शमी मैच फिटनेस पर काम करें.
टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा, "फिलहाल यहां शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की कोई बातचीत नहीं है. फिलहाल, दौरे के लिए चुने गए तेज गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं."
बता दें कि टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ में खेला. मुकाबले में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा तेज गेंदबाज के रूप में नजर आए. तीनों ही पेसर ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने भी अपना अच्छा योगदान दिया.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)