Mohammed Shami's Mother Anjum Ara: 19 नवंबर (रविवार) को खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के ठीक पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा की तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें तत्काल गांव के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर मेडिकल फैसिलिटी वाले अस्पताल भी ले जाया गया. अब उनका स्वास्थ्य ठीक है.


शमी का परिवार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सहसपुर गांव में रहता है. यहीं पर उनकी माता की तबीयत खराब हुई. शुरुआत में सहसपुर गांव के स्थानीय अस्पताल में दिखाने के बाद उन्हें पास के ही जोया शहर के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. हालांकि कुछ ही देर में उनकी छुट्टी भी हो गई. फिलहाल, वह सहसपुर गांव स्थित अपने घर पर ही आराम कर रही हैं. 


मोहम्मद शमी की बहन शबीना खातून ने अपनी मां की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उनकी मां अंजुम आरा को दो दिनों से हल्का बुखार था. वर्ल्ड कप फाइनल वाले दिन सुबह से ही उनका बुखार तेज हो गया. जब उन्हें तकलीफ असहनीय हुई तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया. दोपहर में ही हॉस्पिटल से दवाई लेकर उन्हें वापस घर ले आया गया था. अब उनकी तबीयत बेहतर है. 


वर्ल्ड कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 7 मुकबलों में 10.70 के लाजवाब बॉलिंग एवरेज से कुल 24 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 12.20 और इकोनॉमी रेट 5.26 रहा. इन सात मैचों में तीन बार वह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए. सेमीफाइनल मुकाबले में उनके 7 विकेटों की बदौलत ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शमी महज एक ही विकेट ले पाए.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के लिए क्या खास बात लिखी?