Mohammed Shami New Bike Royal Enfield Continental GT 650: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 16 मैचों में 20 विकेट झटके थे. शमी आईपीएल 2022 के बाद ब्रेक पर हैं. उन्होंने हाल ही में एक नई बाइक खरीदी है. उनकी बाइक की फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. शमी ने रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदी है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये से ज्यादा है और यह कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है. 


शमी ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वे अपनी नई बाइक के साथ नजर आ रही हैं. शमी की इस फोटो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि इस पर कई लोगों ने कमेंट किया है. शमी की नई बाइक की काफी तारीफ हो रही है. उन्होंने रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बाइक खरीदी है. एक वेबसाइट के मुताबिक इस बाइक का एक्स शो रूम प्राइस 3 लाख 4 हजार रूपये है. 


गौरतलब है कि शमी की बाइक कई शानदार फीचर्स से लैस है. इसमें 650सीसी का इंजन दिया गया है. इसके साथ-साथ 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसके  फ्यूल टैंक की कैपिसीट 12.5 लीटर्स है. अगर माइलेज की बात करें तो यह बाइक एक लीटर में 25 किलोमीटर की दूरी तय करती है. दिलचस्प बात यह है कि रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.






यह भी पढ़ें : IND vs SA 2nd T20: बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला, यहां जानें पिच रिपोर्ट, टॉस की भूमिका और टी-20 रिकॉर्ड्स


Ricky Ponting: रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा, कहा- IPL मेगा ऑक्शन में इस भारतीय स्पिनर पर थी हमारी नजर