मोहम्मद शमी की जरूरत नहीं? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा; उड़ जाएंगे सभी के होश
Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि टीम को उनकी जरूरत नहीं है.

Mohammed Shami Indian Cricket Team: मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर, 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में खेला था. टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. शमी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. हालांकि तेज गेंदबाज को अब तक एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि टीम इंडिया को शमी की जरूरत नहीं है.
पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले मिस करने के बाद सवाल उठने लगे कि क्या शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं? अब रिपोर्ट में बताया गया कि टी20 सीरीज में टीम इंडिया को शमी की जरूरत नहीं है और वह वनडे सीरीज में पूरी तरह से नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया को टी20 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
बीसीसीआई के एक सोर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "शमी ने चोट लगने से पहले अपने वजन से दो किलोग्राम कम कर लिया है. वह पूरी तीव्रता से गेंदबाजी कर रहे हैं. टी20 मैचों में उनकी ज्यादा जरूरत नहीं है. लेकिन वनडे मैच आने के बाद उनका खेलना शुरू हो जाना चाहिए."
शमी का अंतर्राष्ट्रीय कमबैक होना बाकी
गौरतलब है कि शमी का अंतर्राष्ट्रीय कम होना बाकी है. इंजरी के कारण वह बीते करीब 14 महीनों से टीम इंडिया से बाहर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शमी का टीम इंडिया में वापस आना काफी अहम होगा.
मोहम्मद शमी का अंतर्राष्ट्रीय करियर
शमी ने अब तक अपने करियर में 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 229 विकेट, वनडे में 195 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

