(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mohammed Shami को टीम में जगह नहीं मिलने पर हैरान हैं पूर्व क्रिकेटर, बैकअप प्लान का भी नहीं हैं हिस्सा
Asia Cup 2022: मोहम्मद शमी अब टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के प्लान का हिस्सा नहीं हैं. इसलिए शमी को बैकअप के तौर पर भी नहीं रखा जा रहा है.
Asia Cup 2022: संयुक्त अरब अमीरात में 27 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है. एशिया कप के लिए इस हफ्ते की शुरुआत में ही टीम इंडिया का एलान हो गया था. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुना गया है. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की अनुपस्थिति के बावजूद शमी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से कई लोग बेहद हैरान हैं.
भारत के भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और हरफनमौला हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताया है. यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वल्र्ड कप के लिए जाने वाली भारतीय टीम के लिए शुरूआती खाका है. इससे साफ हो चुका है कि अब मोहम्मद शमी टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के प्लान का हिस्सा नहीं हैं.
फॉलो द ब्लूज शो में भारत के पूर्व क्रिकेटर और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा, "अगर मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता, तो मेरी टीम में शमी सचमुच होते. मुझे लगता है कि मैं शमी को नजरअंदाज नहीं करता."
शमी ने भारत के लिए टी20 तब से नहीं खेला है जब से पिछले साल यूएई में टी20 विश्व कप के सुपर 10 चरण से बाहर हो गए थे. उसके बाद, भारत ने बुमराह, हर्षल, भुवनेश्वर, आवेश, अर्शदीप, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और शार्दुल ठाकुर को टी20 (पंड्या सहित) में तेज गेंदबाजी के रूप में मौका दिया है.
इंटरनेशनल टी20 में अच्छा नहीं है शमी का रिकॉर्ड
शमी ने टी20 का रिकॉर्ड उनके टेस्ट और वनडे जितना प्रभावशाली नहीं रहा है. 17 टी20 में, शमी ने 31.55 की औसत और 9.54 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं, जो उनके आईपीएल करियर के औसत और 29.19 और 8.52 की इकॉनमी रेट से अधिक है.
उनके आईपीएल विकेट 2018 सीजन तक प्रभावशाली नहीं रहे हैं. हालांकि, आईपीएल 2019, 2020 और 2021 में क्रमश: 8.68, 8.57 और 7.50 की इकॉनमी रेट के साथ 19, 20 और 19 विकेट हासिल करने के बाद, शमी टी20 विश्व कप के लिए गए थे, जहां पांच मैचों में 23.33 की औसत और इकोनॉमी रेट 8.84 से छह विकेट लिए.
दीपक चाहर चोटों के कारण वापसी करने और एशिया कप के लिए एक बैक-अप खिलाड़ी के रूप में घोषित हुए हैं. लेकिन शमी को कोई जगह नहीं दी गई.