Mohammed Shami Fitness Test: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. मंगलवार को बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में मोहम्मद शमी का फिटनेस टेस्ट हुआ. बहरहाल, मोहम्मद शमी ने फिटनेस टेस्ट क्लीयर कर लिया है. अब आगामी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट के लिए मोहम्मद शमी मजबूत दावेदार होंगे.


मोहम्मद शमी ने पास किया फिटनेस टेस्ट


बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद अब मोहम्मद शमी ऑस्ट्र्लिया जाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज के साथ आगामी कुछ दिनों में ऑस्ट्र्लिया के लिए रवाना होंगे. गौरतलब है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण आगामी T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब मोहम्मद शमी के फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि वह जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के लिए सबसे मजबूत दावेदार है.


23 अक्टूबर को पाक के सामने होगी टीम इंडिया


गौरतलब है कि भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. वहीं, T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से हो रहा है. हालांकि, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. जबकि 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 19 अगस्त को अपना दूसरा वार्म अप मैच खेलेगी. सोमवार को इस दौरे के पहले वार्म अप मैच में भारतीय टीम ने वेस्ट्र्र्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया था.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बोले युजवेंद्र चहल, ‘यह हमारे लिए सिर्फ एक मैच...’


IND vs SA 2022: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच बने कुलदीप यादव, बताया अपनी कामयाबी का राज