Mohammed Shami Reaction: वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला जारी है. वहीं, मोहम्मद शमी गेंदबाजी में कहर बरपा रहे हैं. दरअसल, मोहम्मद शमी को शुरूआती मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया. लेकिन हार्दिक पांड्या की इंजरी के बाद मोहम्मद शमी की प्लेइंग 11 में इंट्री हुई तो कहर बरपा दिया. मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 4 बल्लेबाजों को आउट किया. अब श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेने का कारनामा किया.


मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी पर क्या कहा?


इस तरह मोहम्मद शमी 3 मैचों में 6.71 की एवरेज से 14 विकेट चटका चुके हैं. मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में छठे नंबर पर हैं. लेकिन इस गेंदबाज ने सबसे कम महज 3 मुकाबले खेले हैं. श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद मोहम्मद शमी ने कहा कि ये सबकुछ कड़ी मेहनत का नतीजा है, मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि जिस तरह की लय हमने हासिल की है. वहीं से तूफ़ान आ रहा है. जिस तरह की तूफानी गेंदबाजी हम कर रहे हैं. उससे मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस गेंदबाजी को एंजॉय नहीं कर रहा होगा.


'बाकी इसमें कोई राकेट साइंस जैसी चीज नहीं...'


मोहम्मद शमी ने कहा कि मैं हमेशा गेंद को सही जगह पिच में टिप्पा खिलाने की कोशिश करता हूं और लय आपने की कोशिश करता हूं. क्योंकि बड़े टूर्नामेंट में अगर आपकी लय बिगड़जाती है तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है. बाकी इसमें कोई राकेट साइंस जैसी चीज नहीं है. हम एक साथ काम कर रहे हैं और इसका नतीजा आपको देखने को मिला रहा है.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL Match Highlights: शमी और सिराज के तूफान में उड़ गए श्रीलंकाई बल्लेबाज, भारत 302 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में


IND vs SL: कोहली-गिल की शानदार पारी, अय्यर ने आखिरी ओवरों में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, श्रीलंका के सामने 358 रनों का लक्ष्य