Mohammed Shami: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका मिला है. इस तरह तकरीबन 2 साल बाद मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी हुई है. इससे पहले वह आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय जर्सी में नजर आए. इसके बाद मोहम्मद शमी को सर्जरी से गुजरना पड़ा. मोहम्मद शमी के लिए सर्जरी के बाद राहें आसान नहीं थी. इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. बहरहाल अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं.


वापसी के लिए जमकर बहाना पड़ा पसीना...


मोहम्मद शमी ने अपनी सर्जरी के बाद बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जमकर पसीना बहाया. पिछले लंबे समय से कयास लग रहे थे कि मोहम्मद शमी फिट हैं. ऐसा माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है, लेकिन इस सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया. बहरहाल इसके बाद मोहम्मद शमी ने घरेलू क्रिकेट का रूख किया. मोहम्मद शमी ने घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए लगातार अच्छी गेंदबाजी की. जिसके बाद आखिरकार इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह बनाने में कामयाब रहे.


कोलकाता में खेला जाएगा सीरीज का पहला टी20 मुकाबला


बताते चलें कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का आगाज 22 जनवरी से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होगी. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Wankhede Stadium: सचिन, गावस्कर, सूर्या, अय्यर से रोहित शर्मा तक... वानखेड़े में सितारों की सजेगी महफिल