Mohammed Shami On PM Modi: पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप फाइनल में हार गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को फाइनल में हराया था. इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने सारे मुकाबले जीते, लेकिन खिताबी मुकाबले में चूक गई. इस हार के बाद फैंस के अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ी बेहद निराश थे. इसके बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे. भारतीय ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों संग बातें की.


'हम सब निराश थे, हम चीख रहे थे, हम खाना तक नहीं खा रहे थे, लेकिन...'


अब भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बताया कि उस वक्त पीएम मोदी ने ड्रेसिंग रूम में क्या-क्या कहा? उस पल को याद करते हुए मोहम्मद शमी कहते हैं कि हम सब निराश थे, हम चीख रहे थे, हम खाना तक नहीं खा रहे थे, लेकिन उस वक्त मोदीजी ड्रेसिंग रूम में आए. उन्होंने हमारी हौंसला-अफजाई की. हमारे पीएम ने कहा कि बहुत अच्छा खेले हो आप लोग... हम आपके साथ हैं. पूरा भारत आपके साथ है. मोहम्मद शमी ने कहा कि अगर आप इस तरह की बातें सुनते हैं तो फिर आप अच्छा महसूस करने लगते हैं.


'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ड्रेसिंग रूम आए तो हम सब लोग हैरान हो गए'


मोहम्मद शमी ने कहा कि जब हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ड्रेसिंग रूम आए तो हम सब लोग हैरान हो गए. उसके बाद उन्होंने हम लोगों से बातें की. दरअसल, यह वह लम्हा था जब हमने आपस में बातें करना शुरू किया. इससे पहले हम एक-दूसरे से बातें नहीं कर रहे थे. उस हार के बाद हम सब लोग बेहद निराश थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातें करने के बाद हमने फैसला किया कि हमें यहां से आगे बढ़ना होगा, इस हार को भुलाना होगा.


ये भी पढ़ें-


Under 19 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच होगा वर्ल्ड कप का फाइनल? 18 साल बाद खिताब के लिए फिर हो सकता है महामुकाबला


IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली? कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बीच क्या हुई बातचीत?