T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म-अप मैच के जरिए भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मैदान पर शानदार वापसी की है. शमी ने आखिरी ओवर में 11 रन डिफेंड करते हुए तीन विकेट हासिल किए और जीत को भारत की झोली में डाल दिया. मोहम्मद शमी ने अपने कामयाबी का श्रेय कड़ी मेहनत को दिया है.


मोहम्मद शमी के लिए हालांकि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने का सफर बेहद मुश्किल रहा. शमी पिछले महीने कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें इससे रिकवर होने में करीब 20 दिन का वक्त लग गया. इसके बाद सिलेक्टर्स ने उनके अनुभव पर भरोसा जताते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में चोटिल जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह दी. 


करीब एक साल बाद भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेल रहे शमी को लेकर कई तरह के सवाल भी थे. लेकिन शमी ने एक ही ओवर में सभी सवालों के जवाब दिए. शमी ने फैंस से मिले सपोर्ट पर शुक्रिया अदा भी किया. उन्होंने कहा, ''प्यार और साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया. कड़ी मेहनत नतीजा दे रही है. टीम इंडिया के लिए मैदान पर वापस लौटना बेहतरीन है.''


शमी ने एक ओवर में ही किया कमाल


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म-अप मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को उस वक्त मैदान पर बुलाया जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 11 रन चाहिए थे और उसके हाथ में 5 विकेट थे. शमी ने कप्तान को निराश नहीं किया. 


20वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने पैट कमिंस को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया. अगली ही गेंद पर शमी ने एगर को रन आउट किया. इसके बाद शमी ने लगातार दो यार्कर गेंदों पर जोश इंग्लिस और केन रिचर्डसन को बोल्ड कर मैच भारत की झोली में डाल दिया. अपने इस शानदार प्रदर्शन से मोहम्मद शमी ने भारतीय क्रिकेट फैंस को भरोसा दिलाया है कि वर्ल्ड कप में वह बुमराह की कमी को ज्यादा नहीं खलने देंगे.


T20 World Cup 2022: सूर्यकुमार यादव को दिया जा सकता है आराम, ऋषभ पंत की होगी टीम में वापसी