Mohammed Shami Ruled Out: मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कोई मैच नहीं खेला. वो टखने की इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि शमी कुछ दिन बाद शुरू होने वाले आईपीएल 2024 से भी बाहर हो गए हैं. शमी का टूर्नामेंट से बाहर होना गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. 


शमी गुजरात के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ हैं. पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में वो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे थे. उन्होंने 17 मैचों में 18.61 की शानदार औसत से 28 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने 2 'फोर विकेट हॉल' लिए थे. 


न्यूज़ एजेंसी 'पीटीआई' के हवाले से बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि बाएं टखने की इंजरी के चलते शमी आईपीएल से बाहर हो गए हैं. शमी की इंजरी को सर्जरी की ज़रूरत होगी, जो यूके में होगी. 


बता दें कि शमी को गुजरात की टीम ने 2022 के मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था, जिसके बाद से वो टीम के लिए सफल तेज़ गेंदबाज़ रहे. इससे पहले शमी पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. शमी अब तक कुल 110 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं, जिनकी 110 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 26.86 की औसत से 127 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.44 की रही है.


वर्ल्ड कप 2023 में मचाया था धमाल


2023 में भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में शमी ने कमाल किया था. 2023 के टूर्नामेंट के ज़रिए शमी भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे. भारतीय पेसर ने 2023 के वनडे विश्व में सिर्फ 7 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 10.71 की बेहद ही शानदार औसत से 24 विकेट चटकाए थे. वे टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैचों में बाहर बैठे रहे थे. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: रांची में टीम इंडिया का रहता है बोलबाला, रोहित-जडेजा के आंकड़े बेजोड़; जानें यहां की A टू Z डिटेल