Mohammed Shami: राहुल गांधी के 'पनौती' वाले बयान पर आया मोहम्मद शमी का रिएक्शन, जानिए क्या बोले
Rahul Gandhi: कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार का ज़िम्मेदार ठहराया था. उन्होंने भारतीय पीएम को पनौती भी कहा था, जिस पर मोहम्मद शमी ने रिएक्ट किया है.
![Mohammed Shami: राहुल गांधी के 'पनौती' वाले बयान पर आया मोहम्मद शमी का रिएक्शन, जानिए क्या बोले Mohammed Shami's reaction on Congress leader Rahul Gandhi's Panauti Statement PM Narendra Modi Mohammed Shami: राहुल गांधी के 'पनौती' वाले बयान पर आया मोहम्मद शमी का रिएक्शन, जानिए क्या बोले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/23/cac7d9df412641da9c5df7f585c86c591700755360414582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammed Shami On Rahul Gandhi's Statement: मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे. उन्होंने सिर्फ 7 मुकाबलों में 24 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई. फाइनल में उन्होंने 1 विकेट झटका. वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम में पहुंच थे. वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद तमाम लोगों ने भारतीय पीएम को पनौती कहा, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल रहे. अब शमी ने पीएम को पनौती कहे जाने पर रिएक्ट किया है.
मीडिया से बातचीत के दौरान रिपोर्टर ने मोहम्मद शमी से पूछा, “राहुल गांधी ने वर्ल्ड कप को लेकर छींटाकशी की है. उन्होंने कहा है कि वहां पर एक पनौती थे, जिसकी वजह से मैच हारे हैं.” शमी ने इस बात का जवाब देते हुए कहा, “यार, ये कॉन्ट्रोवर्सी वाले सवाल हमारे तो समझ आते नहीं. बेसिक चीज़ों पर ध्यान दो, जिस पर आपने पूरे दो महीनों से मेहनत की है, उस पर ध्यान दो. ये पॉलिटिकल एजेंडा मुझे समझ नहीं आता.”
बता दें कि स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे नरेंद्र मोदी इंडिया की हार के बाद खिलाड़ियों से मिलने ड्रेसिंग रूम में भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत की थी और मोहम्मद शमी को गले भी लगाया था, जिसकी तस्वीर शमी ने ही शेयर की थी.
इसके अलावा शमी से पूछा गया कि आपको क्या लगा कि और किन कमियों पर सुधार किया जा सकता है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “ओवरऑल तो सबका बहुत अच्छा परफॉर्म रहा क्योंकि 11 में से 10 मैच जीते हैं. 10 में से 10 जीते हुए थे उस टाइम. कॉन्फिडेंस की कमी नहीं थी, स्किल की कमी नहीं थी. मुझे लगता है कि एक खराब दिन हो सकता है, जो किसी भी टाइम हो सकता है. मेरे हिसाब से वो दिन हमारा नहीं था. ऐसी कोई चीज़ नहीं थी, जो हमें डाउन करे या मोराल डाउन हो.”
WATCH | राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर क्या बोले मोहम्मद शमी?#RahulGandhi #Panauti #NarendraModi #MohammedShami #WorldCup23 #WorldCupFinal pic.twitter.com/H2y0Dvy3jN
— ABP News (@ABPNews) November 23, 2023
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)