IND vs BAN 2022: मोहम्मद शमी का बयान, कहा- चोट से ऊबर कर मजबूत वापसी करूंगा...
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद सीरीज की जगह उमरान मलिक को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है.
Mohammed Shami: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कल मीरपुर में खेला जाएगा, लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. मोहम्मद शमी का सीरीज से बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. भारतीय तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर शेयर कर चोटिल होने की पुष्टि की. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद मोहम्मद शमी ने कहा कि चोटिल होना सामान्य बात है.
यह पहली बार नहीं है जब मैं चोटिल हुआ हूं- मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी का मानना है कि इंजरी आपको बहुत कुछ सिखाती है. यह आपको अलग तरह से सोचने का मौका देता है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब मैं चोटिल हुआ हूं. इससे पहले भी मैं कई चोट का शिकार हो चुका हूं. मोहम्मद शमी ने कहा कि मैं अपने करियर के दौरान कई बार चोटिल हो चुका हूं, लेकिन हर बार मैंने मजबूत वापसी की. गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद सीरीज की जगह उमरान मलिक को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है.
बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव.
ये भी पढ़ें-