Mohammed Shami: मोहम्मद शमी का गुस्सा चरम पर, सानिया मिर्ज़ा संग शादी पर तोड़ी चुप्पी; बोले - अगर दम है तो...
Mohammed Shami Sania Mirza Marriage: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने सानिया मिर्ज़ा के साथ शादी की अफवाहों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है.
![Mohammed Shami: मोहम्मद शमी का गुस्सा चरम पर, सानिया मिर्ज़ा संग शादी पर तोड़ी चुप्पी; बोले - अगर दम है तो... mohammed shami sania mirza marriage rumors shami calls out memers for spreading fake marriage news if you have guts Mohammed Shami: मोहम्मद शमी का गुस्सा चरम पर, सानिया मिर्ज़ा संग शादी पर तोड़ी चुप्पी; बोले - अगर दम है तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/20/be35bc01f5172c198ed838269636b30f1721457842744975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammed Shami Sania Mirza Marriage: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा के साथ शादी की अफवाहों को बकवास बताया है. उनकी शादी की अफवाहें वहां से शुरू हुईं जब सोशल मीडिया पर उनकी शादी के जोड़े में तस्वीर सामने आई थी. सानिया के पिता ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया था. दूसरी ओर अब शमी ने भी शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है.
मोहम्मद शमी ने कहा कि लोग अक्सर ऐसी चीजों को मीम के तौर पर देखते हैं, लेकिन यह किसी व्यक्ति के के निजी जीवन से संबंधित विषय है. शमी ने कहा, "ये मीम किसी की पर्सनल लाइफ से जुड़े हो सकते हैं, इसलिए आपको सोच-समझ कर इन्हें बनाना चाहिए. जिन लोगों का पेज वेरिफाइड नहीं है, वो ऐसी बातें कर सकते हैं. मैं चैलेंज करता हूं कि आप में दम है तो वेरिफाइड पेज से ऐसा पोस्ट शेयर करके दिखाइये."
दूसरे को गड्ढे में धकेलना आसान
शमी कहते हैं कि दूसरे व्यक्ति को गड्ढे में धकेलना आसान है, लेकिन उन्हीं लोगों को खुद सफलता प्राप्त करने के बारे में सोचना चाहिए. शमी ने आगे कहा, "जितना मजा इन लोगों को दूसरों की टांग खींचने में आता है, मैं उन्हीं लोगों से कहना चाहूंगा कि अपने परिवार का सहारा बनकर चार लोगों का भविष्य ठीक करके दिखाएं. किसी दूसरे की मदद करके दिखाएं, तब मैं मानूंगा कि आप अच्छे इंसान हैं."
सानिया मिर्ज़ा के पिता ने दिया था बयान
बता दें कि टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने इसी साल पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक ले लिया था. वहीं जब मोहम्मद शमी के साथ उनकी शादी की अफवाहें फैलनी शुरू हुईं तो सानिया के पिता का बयान सामने आया था. सानिया के पिता ने इन सब खबरों को बकवास बताकर खारिज कर दिया था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)