(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA Test Series: मोहम्मद शमी ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, कही ये बड़ी बात
IND vs SA : भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी ने 14 विकेट हासिल किए थे.
Mohammed Shami on Test Series Loss: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज गंवाने का कारण भारतीय टीम की लचर बल्लेबाजी को माना है. उन्होंने कहा है कि सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने ढीली बल्लेबाजी की और इसी का खामियाजा टीम को उठाना पड़ाना.
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में लीड लेने के बावजूद टेस्ट सीरीज गंवा दी थी. सेंचुरियन में हुए पहले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम ने बाकी दोनों टेस्ट बहुत आसानी से गंवा दिए. सीरीज के इन आखिरी दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने कई बार टीम इंडिया को वापसी का मौका दिया लेकिन जरूरी मौकों पर कमजोर बल्लेबाजी के कारण भारत को सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ी. अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस पर अपनी बात रखी है.
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में शमी ने कहा है, 'हमारी बल्लेबाजी कई मौकों पर कमजोर रही, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. अगर हमारे पास बचाव के लिए कुछ 50-60 रन और होते, तो निश्चित रूप से हमारे पास उन दो मैचों को जीतने का एक बड़ा मौका होता.'
शमी ने यह भी कहा कि पूरी सीरीज में भारतीय गेंदबाजी बहुत दमदार रही. उन्होंने कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया. हमने पूरी सीरीज में निरंतरता दिखाई. यह हमारे लिए सीरीज का एक सकारात्मक पहलू रहा. गेंदबाजी ने हमें पूरी सीरीज में आगे रखा.'
शमी ने यह भी कहा कि हार के बाद हमें यह फोकस करना चाहिए कि गलतियां कहां हुईं और उनको सुधारा कैसे जा सकता है. टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर भी शमी ने जवाब दिए. उन्होंने कहा, 'हमारे पास कप्तानी के लिए रोहित शर्मा और अजिंक्या रहाणे के रूप में कुछ अच्छे विकल्प हैं. यह अच्छा है कि हम अगली कुछ टेस्ट सीरीज भारत में ही खेलेंगे. नए कप्तान को इससे सेटल होने में आसानी रहेगी.'