India vs England T20 Series Squad: मोहम्मद शमी की करीब 14 महीनों के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी ने शमी को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए मौका दिया है. शमी 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे. लेकिन इसके साथ ही एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आयी है. इसके मुताबिक शमी इंग्लैंड के खिलाफ सभी टी20 मैच नहीं खेलेंगे.


शमी ने भारत के लिए आखिरी मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. यह वनडे मुकाबला था. वहीं शमी ने आखिरी टी20 मैच नवंबर 2022 में खेला था. अब उनकी करीब 14 महीनों के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. शमी चोट की वजह से परेशान चल रहे थे. उन्होंने ठीक होने के बाद घरेलू मैचों में खेला और अच्छा परफॉर्म किया. अब वे इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगें.


शमी क्यों नहीं खेलेंगे सभी टी20 मैच -


दरअसल भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 के बाद वनडे सीरीज भी खेलनी है. वहीं इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा. लिहाजा शमी को वनडे टीम में भी जगह मिल सकती है. पीटीआई की एक खबर के मुताबिक उनके वर्कलोड को देखते हुए ब्रेक दिया जा सकता है. इससे वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पूरी तरह तैयार होंगे. हालांकि इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.


वर्ल्ड कप फाइनल के बाद शमी ने करवाई थी सर्जरी -


शमी ने भारत के लिए आखिरी मैच वनडे विश्व कप 2023 में खेला था. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में उतरे थे. शमी इसके बाद सर्जरी के लिए यूके चले गए थे. वे पूरी तरह फिट होने के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल के लिए खेले. लेकिन उन्हें फिर थोड़ी दिक्कत हुई. इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में नहीं खेल पाए. हालांकि अब कमबैक कर लिया है.










यह भी पढ़ें : शुभमन-पंत समेत 5 खिलाड़ियों का टीम इंडिया से कटा पत्ता, इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर