यूएई में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर 4 राउंड में दो करारी हार के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी तय है. हालांकि भारत के नंबर 1 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर स्थिति अब तक साफ नहीं है.
मोहम्मद शमी पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे. लेकिन हाल ही में खेले गए टी20 मैचों में शमी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी. एशिया कप में भारतीय तेज गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से मोहम्मद शमी की वापसी का रास्ता तैयार हुआ है.
इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सिलेक्टर्स अभी हर्षल पटेल और बुमराह की फिटनेस के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. रिपोर्ट में दावा किया गया, ''जसप्रीत बुमराह की रिकवरी कितने टाइम में होगी यह अभी तक साफ नहीं है. इस हफ्ते के अंत तक बुमराह की एनसीए में वापसी होगी और इसके बाद ही उनकी फिटनेस को लेकर अपडेट सामने आएगा. हर्षल पटेल जल्द ही फिट हो सकते हैं. लेकिन बुमराह को लेकर अभी कोई कॉल नहीं लिया गया है.''
दीपक चाहर को भी मिलेगी जगह
बता दें कि मोहम्मद शमी को टी20 इंटरनेशनल में तवज्जों नहीं दिया जाता है. लेकिन शमी ने गुजरात को आईपीएल विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई. चूंकि टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है इसलिए शमी भारत के लिए बेहद अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए 11 सितंबर के बाद टीम इंडिया का एलान होने की संभावना है. दीपक चाहर को भी टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. दीपक चाहर का दावा इसलिए भी मजबूत हुआ है क्योंकि उन्हें आवेश खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर एशिया कप की टीम में भी जगह दी गई है.
Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ श्रीलंकाई ओपनर का कमाल, दिलशान और जयसूर्या को पीछे छोड़ा