PM Modi In World Cup 2023 Final: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पीएम मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में पीएम मोदी उन्हें गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल के बाद की है.
टीम इंडिया क्रिकेट का यह महामुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार गई थी. इस हार के बाद करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस तो उदास थे ही, साथ ही टीम इंडिया के हर खिलाड़ी के चेहरे पर भी निराशा झलक रही थी. रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज तो मैदान से जाते वक्त ही रो दिए थे. ऐसे में पीएम मोदी भी अपनी सीट से उठकर सीधे टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की ओर चल दिए. यहां उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को ढाढस बंधाया.
इस दौरान उन्होंने मोहम्मद शमी को गले भी लगाया. मोहम्मद शमी ने यही तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है. शमी ने लिखा है, 'बदकिस्मती से कल हमारा दिन नहीं था. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए मैं सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं. पीएम मोदी को ड्रेसिंग रूम में आकर हमारी हौसला अफजाई करने के लिए हम सभी शुक्रगुजार हैं. हम निश्चित तौर पर फिर से वापसी करेंगे.'
वर्ल्ड कप में एकतरफा जलवे वाली टीम इंडिया ट्रॉफी से चूकी
टीम इंडिया इस पूरे वर्ल्ड कप में अजेय रही थी. वह अपने सभी 10 मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीतते हुए फाइनल में पहुंची थी. यहां टीम इंडिया का जीत का दावा मजबूत था लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए, जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 7 ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया. कंगारू टीम यहां 6 विकेट से विजय रही.
यह भी पढ़ें...