नई दिल्ली: टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी की ज़िंदगी में अचानक से एक भूचाल आ खड़ा हुआ है. शमी की पत्नी हसीन जहां ने मंगलवार को सामने आकर अपने पति पर अवैध संबंधों के गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद अब शमी ने पहली बार सामने आकर इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. शमी ने कहा कि होली तक सब ठीक था लेकिन अचानक उनकी पत्नी ने उनपर ऐसे आरोप क्यों लगाए इसकी वजह उन्हें भी नहीं पता.


मोहम्मद शमी ने कहा 'मेरे ऊपर लगाए गए ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. इनका कोई मतलब नहीं है. उसने (हसीन जहां) कहा कि ये सब उसके साथ 5 सालों से हो रहा है लेकिन हकीकत ये है कि हमारी शादी को अभी सिर्फ चार साल ही हुए हैं. अगर ये सब (जो भी आरोप लगाए गए) पिछले 5 सालों से हो रहा था तो आखिर ये सब कुछ अब जाकर बाहर क्यों आया है. इन चीजों को बाहर आने में 5 साल क्यों लग गए.' 


मोहम्मद शमी ने कहा 'मुझे बदनाम करने की साज़िश', हसीनजहां का फेसबुक अकाउंट हुआ डिलीट


वहीं शमी ने ये भी कहा कि ये एक गहरी साजिश का हिस्सा है, उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि ये सब मेरे खिलाफ एक सोची-समझी साजिश है. मैं सामान्य रहना चाहता हूं जैसा कि आपने हमेशा मुझे देखा है. होली हो या कोई अन्य त्योहार, मैं हमेशा अपने परिवार के साथ रहता हूं. अपनी पत्नी और बेटी के साथ समय बिताता हूं. जब कुछ समय पहले मेरी पत्नी सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई थी तब मैं उसके साथ खड़ा रहा था और मैं आज भी उसके साथ खड़ा रहना चाहता हूं.'


इसके साथ ही शमी ने इन सभी आरोपों में जिस मोबाइल का ज़िक्र हो रहा है. उसे भी अपना मानने से इंकार कर दिया है. इस क्रिकेटर के कहा, 'ना तो वो मेरा मोबाइल है, ना ही वो मेरा नंबर है और ना ही वो मेरे द्वारा की गई चैट हैं. मैं किसी ऐसी चीज को नहीं मान सकता जो मैंने की ही ना हो. सबको पता है कि मेरा मेरे परिवार के साथ कितना अच्छा रिश्ता था, मैं कितना खुश था. सिर्फ मैं ही नहीं हूं जो ये जानता है कि मेरे और मेरी पत्नी के रिश्ते कितने अच्छे थे. दक्षिण अफ्रीका में भी जब उसने शॉपिंग करने की मांग की तो मैं उसे ले गया जबकि उस समय चयनकर्ता मेरे साथ थे. सब कुछ अच्छा था. जब मैं वापस आ गया तब भी हम शॉपिंग के लिए गए, हमने ज्वेलरी भी खरीदी. हमने होली मनाई. मुझे नहीं पता कि ये अचानक क्या हो गया है. जैसे ही मुझे पता चलेगा मैं आपको जरूर बताऊंगा.' 


शमी के समर्थन में आए कोच ने कहा, 'वो बेहद शर्मीला और भीड़ से अलग रहने वाला लड़का है'


इस पूरे घटनाक्रम के बाद शमी ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की है लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई है. शमी ने कहा, 'जैसा मैं हूं, वैसा ही मैं उसके साथ हमेशा रहूंगा. मैंने अपने ससुर जी से भी बात की और उन्होंने मुझसे बहुत अच्छी तरह से बात की. मुझे लगता है कि जल्द ही चीजें सुलझ जाएंगी.'


मंगलवार को मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ लड़कियों की तस्वीरों के साथ कुछ मोबाइल वट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर दिए थे. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि शमी अपने शादीशुदा रिश्ते से बाहर जाकर लड़कियों के साथ संबंध बनाते हैं और हसीन जहां का शोषण भी करते हैं. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में तो हसीन ने कई राज़ खोलकर रख दिए थे. 


EXCLUSIVE: गैर-महिलाओं के साथ शमी के अफेयर की खबरें, पत्नी ने लगाए प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी के आरोप


उन्होंने कहा कि शमी और उनके परिवार वाले मिलकर उनका शोषण करते हैं. पिछले काफी समय से मानसिक और शारीरिक तौर पर उनके साथ ये सब किया जा रहा है. 


देखें वीडियो: