Mohammed Shami Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया. शमी बीते करीब एक साल से इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. हालांकि बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान करते वक्त शमी की इंजरी पर कोई अपडेट नहीं दिया था. इस बीच हम आपको बताएंगे कि कैसे शमी अब भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. 


शमी की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया में शमी टीम इंडिया के लिए काफी अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं. वहीं शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए खुद को 100 फीसद फिट दिखाना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड में खेलते नजर आ सकते हैं, जिसमें उन्हें अपनी फुल फिटनेस का प्रमाण देना होगा. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड में कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे. इस मुकाबले के बाद ही भारतीय पेसर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पर सवार हो सकेंगे. 


एक सोर्स ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, "रणजी ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित करने के बाद मोहम्मद शमी को शामिल करने पर फैसला लिया जाएगा. जैसा कि पहले रिपोर्ट किया गया था कि शमी के दीवाली के बाद नवंबर के पहले हफ्ते बेंगलुरु में कर्नाटक के खिलाफ चौथे राउंड का मैच खेलने की उम्मीद है."


हालांकि अभी शमी के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शामिल किए जाने की किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल पाते हैं या नहीं. 


अब तक ऐसा रहा शमी का अंतर्राष्ट्रीय करियर


बता दें कि शमी ने अब तक टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 229 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा वनडे में शमी ने 195 और टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


ICC की 4 ट्रॉफी, जिंदगी भर का बैन, डेविड वॉर्नर ने करियर में देखे कई उतार-चढ़ाव; जन्मदिन पर जानें पूरी कहानी